दिल्ली (Delhi) के मायापुरी इलाके (mayapuri) में एक मोबाइल चोर अनीश ने ASI शंभु दयाल को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय अनीश ने इस वारदात को अंजाम तब दिया जब ASI शंभु दयाल मोबाइल चोरी (Mobile) की शिकायत मिलने के बाद उसे थाने लेकर जा रहे थे.
थाने ले जाते वक्त बदमाश अनीश ने अपनी जेब से चाकू निकाला औक एक के बाद एक पुलिसकर्मी शंभु दयाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. चाकू से वार किए जाने के बावजूद भी ASI ने बदमाश को भागने नहीं दिया और जब तक दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंच गए अपराधी को पकड़े रखा. फिलहाल पुलिस ने बदमाश अनीश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.