योगी सरकार 2.0 में यूपी में कामचोर और भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं बख्शा जा रहा है . योगी सरकार ने सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के SSP के बाद अब औरैया के डीएम सुनील वर्मा (Auraiya DM Sunil Verma) को भी सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. उन पर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. साल 2013 बैच के IAS अफसर सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं. हफ्ते भर में अदंर दूसरे डीएम को शासन ने एक्शन लेते सस्पेंड किया है.
UP NEWS: बाहुबली Atiq Ahmed के भाई के खिलाफ योगी का एक्शन, अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
बता दें कि बीते दिनों योगी सरकार ने सोनभद्र के DM टिके शिब्बू (DM TK SHIBU) को भी निलंबित किया था. उन पर अवैध खनन और चुनाव में बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी लापरवाही से काम करने का आरोप था. इसके अलावा गाजियाबाद के SSP पवन कुमार पर भी गाज गिरी थी. उन्हें अपराध नियंत्रण में लापरवाही और जिले में पुलिस के अंदर बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत पर सस्पेंड किया गया.