Love Marriage: उत्तर प्रदेश के औरैया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना परिसर में बने मंदिर में एक प्रेमी जोड़े ने घर वालों की मर्जी के बगैर शादी कर ली. दरअसल यह पूरा मामला औरैया जिले के दिबियापुर कस्बे के संजय नगर का है. यहां रहने वाले शबनम और नितिन पिछले कई सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे, और दोनों शादी करना चाहते थे.
हालांकि बिरादरी एक न होने की वजह से लड़की के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन शबनम और नितिन ने घरवालों के फैसले को दरकिनार कर शादी करने का फैसला किया. फिर दोनों ने थाने के अंदर बने मंदिर में पंडित को बुलाकर शादी करने लगे. इस बात की खबर जैसे ही लड़की के पिता को लगी तो वह भागते थाने पंहुचा और फेरे ले रही बेटी को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा.
हालांकि लड़की ने पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद कुछ देर तक हंगामा होता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पिता को अलग कर दोनों की शादी करा दी.
औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि प्रेमी युगल थाने आए थे. उन्होंने बताया कि जब वेरीफाई किया गया तो दोनों बालिग निकले. उनके परिवार को उनके संबंध पर आपत्ति थी. उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने का प्रयास किया जा रहा था. इसके बाद दोनों एक पंडित को लेकर आए और थाने के अंदर मंदिर में शादी कर ली. अब प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब आगे कोई शिकायत आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.