Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज के बिहार के छपरा में फंसने खबरों को इंडियन वॉर्टवे ऑथॉरिटी ने गलत बताया है. ऑथॉरिटी ट्वीट कर कहा है कि गंगा विलास क्रूज अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक पटना पहुंचा. ऑथॉरिटी ने कहा कि जहाज के छपरा में फंसने की खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
गंगा विलास क्रूज आगे भी अपनी यात्रा जारी रखेगा
इंडियन वॉर्टवे ऑथॉरिटी संजय बंदोपाध्याय ने कहा कि गंगा विलास क्रूज आगे भी अपनी यात्रा जारी रखेगा. बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि गंगा विलास क्रूज बिहार के छपरा में फंस गया है.