ट्रैफिक नियमों (Traffice rule) की धज्जियां किस हद तक उड़ाई जा सकती है, इसका बड़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में देखने को मिला, जहां एक ऑटो (Auto) में 27 लोग सवारी करते पाए गए थे. ऑटो में सवारियों की ओवरलोडिंग (Overloading) देख पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल पुलिस (Police) ने ऑटो रिक्शा (Autorickshaw) जब्त कर (Seized) लिया है. साथ ही तय मानक से ज्यादा सवारी बैठाने के लिए 11, 500 रुपये का जुर्माना (Fine) भी लगाया है.
इसे भी पढ़ें : JEE Main Result 2022: गुवाहाटी की स्नेहा पारीक बनी टॉपर, 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया
दरअसल ये पूरा मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बकरीद (Bakrid) के दिन कुछ लोग एक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे. खबर के मुताबिक ललौली चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी की नजर इस ऑटो पर पड़ी. पुलिस की नजर से बचने के लिए ऑटो ने तेज रफ्तार से निकलने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर ऑटो को रुकवा लिया. इसके बाद पुलिस की नजर जैसे ही ऑटो में सवार लोगों पर पड़ी तो हैरान रह गई. इस ऑटो में ड्राइवर और बच्चे समेत कुल 27 लोग सवार थे. पुलिस ने एक-एक करके बच्चों और बड़ों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग महरहा के रहने वाले हैं. ये सभी बकरीद की नमाज (Namaz) अदा करने बिंदकी आए थे.
पुलिस जब एक-एक कर लोगों को ऑटो से उतार रही थी, उसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस वाक्ये को अपने मोबाइल (Mobile) में रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही सोचकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर एक ऑटो में 27 लोगों को किस तरह बैठाया गया होगा.