Kedarnath news: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित ग्लेशियर में आज हिमस्खलन (Avalanche) हुआ है. हालांकि मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ग्लेशियर से पत्थर गिरे या फिर हिमस्खलन हुआ है. प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम (NDRF Team) को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिये है. आपदा प्रबंधन की टीम को भी सर्वे करने को कहा गया है. हिमस्खलन होने के बाद केदारनाथ धाम में रह रहे लोग सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों को डर है कि कहीं 2013 जैसी आपदा दोबारा न आ जाए. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े चार-पांच बजे के बीच केदारनाथ मंदिर से लगभग चार किमी दूर स्थित चैराबाड़ी ग्लेशियर पर हिमस्खलन की घटना हुई. पर्वत पर काफी दूर तक हिमस्खलन होने के बाद केदारनाथ धाम में अफरा-तफरा मच गई.
Gas Price Hike: त्योहारों में जनता को लगेगा महंगाई का झटका, CNG-PNG की बढ़ेंगी कीमतें!
साल 2013 में केदारनाथ आपदा की खौफनाक तस्वीरें अब भी लोगों की जेहन में मौजूद हैं. इस जल प्रलय में हजारों जिंदगियां तबाह हो गयी थी. झील फटने के कई किलोमीटर दूर तक लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका था और सब कुछ तबाह हो गया था.