उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले में हिमस्खलन (avalanche) की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 विदेशी नागरिकों को बचा लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक गुलमर्ग स्थित प्रसिद्ध स्काई रिसॉर्ट भी हिमस्खलन की चपेट में आ गया. ये हिमस्खलन तब हुआ जब स्कीयरों (skiers) का एक समूह, जिसमें ज्यादातर विदेशी शामिल थे, क्षेत्र में स्कीइंग कर रहे थे. बता दें कि अफरवत चोटी स्कीयरों के बीच काफी लोकप्रिय है और रविवार को ताजा हिमपात के बाद कई स्कीयरों में इसका आकर्षण था.
ये भी देखे:7 लाख रुपये के इनकम पर कोई टैक्स नहीं, जानिए क्या है नया टैक्स रिजीम, क्या होगा फायदा
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आया हिमस्खलन
अधिकारियों ने कहा, "सौभाग्य से, हम चार अन्य लोगों को बचाने में सफल रहे." गुलमर्ग (Gulmarg)हिमस्खलन में बचाव अभियान, बारामूला पुलिस की टीम अन्य लोगों के साथ काम पर लगी हुई है. अब तक 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है, 2 विदेशी नागरिकों के शवों को मेडिकल कानूनी प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा.