Ayodhya Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. बस-ट्रक की टक्कर से ये हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि अयोध्या से अंबेडकरनगर की ओर जा रही निजी बस एक ट्रक से टकराकर गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर ही गिर गया और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
ये भी पढ़ेंं: Covid surge: कोरोना को लेकर केंद्र ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी, अलर्ट रहने और एहतियात बरतने के निर्देश
लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सीएम योगी ने भी हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है, साथ ही प्रशासन को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है.