Ayodhya: यूपी की अयोध्या अब उड़ान भरने के लिए तैयार है. दरअसल श्रीराम लला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है उससे पहले अयोध्या हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसको देखते हुए कार्य तेजी से किया गया है और अब बस साज-सज्जा का काम चल रहा है.
श्री राम हवाई अड्डा के निदेशक विनोद कुमार ने बताया, "श्री राम हवाई अड्डे का काम अपने अंतिम चरण में है. रनवे और पार्किंग बे पूरी तरह से तैयार है. भवन का काम भी अंतिम चरण में है. सौंदर्यीकरण का काम जारी है. DGCA की टीम निरीक्षण करके गई है. उम्मीद है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएगी. इंडिगो एयरलाइंस ने हमें अपना फ्लाइट प्लान भेजा है."
आपको बता दे की 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रदिष्ठा महोत्सव को लेर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तिव्र गति से चल रहा है. रामनगरी में बन रहे श्री राम हवाई अड्डा से घरेलू उड़ान शुरू करने की योजना अंतिम चरण में है. एयरक्राफ्ट की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए मनाए जाने वाले रनदे का कार्य पहले ही पुरा हो गया था. यात्रियों के आगमन को लेकर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण और अन्य सभी कार्य भी दिसंबर में ही समाप्त कर लिया जायेगा
UP Assembly: 'लगा के आग बहारों की बात करते हैं', जब यूपी विधानसभा में शायराना हुए सीएम योगी