पांच दिनों तक दरबार लगाने बिहार आए बाबा बागेश्वर ने अर्जियों का नया रिकार्ड बना दिया. बाबा बागेश्वर ऊर्फ धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच दिनों में 18 लाख अर्जियां लगीं. यही नहीं सामान्य दिनों में लाख-दो लाख रुपये के प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों के 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया. बीते 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा के दौरान भक्तों की संख्या 30 लाख को पार कर गई थी. शायद यही वजह थी कि वापसी के वक्त बाबा भावूक नजर आए.
बाबा बागेश्वार पटना से लेकर नौबतपुर के तरेत पाली मठ तक लगे दरबार में बना. इसके अलावा वह पटना के जिस भी इलाके में गए, भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. हालांकि, उनके बिहार आने की घोषणा के बाद से ही राज्य का सियासी पारा गर्म हो गया था. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नितिश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने भी विरोध किया था. वहीं भाजपा उनके स्वागत में तैयार थी. भाजपा नेता मनोज तिवारी तो बाबा की गाड़ी चलाते दिखे तो गिरीराज सिंह हमेश साथ नजर आए.
बाबा के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़ से दुकानदार भी मालामाल हो गए. मठ के आसपास प्रसाद और नारियल बेचने वाले ने 5 करोड़ रुपए का व्यापार किया.