Baby Care Centre Fire: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेवी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार हो गया है. यहां लगी आग में सात नवजात बच्चों की मौत हो गयी थी.
बेबी केयर अस्पताल में शनिवार रात आग लग गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अस्पताल में फंसे 12 नवजात बच्चे को बाहर निकाला गया. जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई जबकि 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद बेबी केयर सेंटर का मालिक डॉक्टर नवीन फरार चल रहा था.
बता दें कि बेबी केयर सेंटर में लापरवाही का लंबा इतिहास रहा है. 2021 में नवीन खिची एंड केयर न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के खिलाफ धारा 325,506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस एफआईआर में डॉक्टर नवीन पर नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने और केस हिस्ट्री में हेराफेरी का आरोप लगा था.
दरअसल अस्पताल में एक दंपति ने केस दर्ज कराई थी क्योंकि अस्पताल में बच्चे के बांये हाथ की हड्डी टूट गयी थी. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में ये सामने आया कि एक नर्स बच्चे को पीट रही थी जिसकी वजह से उसकी हड्डी टूट गई. डॉक्टर नवीन को कथित तौर पर दंपति ने शिकायत की लेकिन उन्हें धमकाया गया. इस दौरान ये सामने आया कि नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया गया था इस केस में जुर्माना देकर डॉक्टर नवीन को निजात मिली