Bahraich accident: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बहराइच (Bahraich) सड़क हादसे (Road accident) में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बहराइच जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया दुर्घटना में घायल लोगों को बहराइच स्थित महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि टेम्पो ट्रेवलर में सवार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के बीदर जिले से तीर्थयात्रा पर निकले थे. ये सभी श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे थे, फिर अयोध्या (Ayodhya) होते हुए बनारस जाने वाले थे.
बताया जा रहा है कि ये हादसा रविवार सुबह मोतीपुर थाना इलाके के बहराइच-लखीमपुर नेशनल हाइवे पर नैनिहा मंडी के पास हुआ. जहां श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो ट्रेवलर सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें मौके पर 3 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से 4 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिला प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों के नाम जारी किए और सहायता के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए हैं. संपर्क सूत्र कर्नाटक- विजय कुमार- 09880723435 09945423340 07353377261
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं."