कर्नाटक में हिजाब (Hijab) को लेकर शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद हुए तनाव पर राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ( Araga Jnanendra) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है. बेंगलुरु से 200 और पुलिसकर्मी भेजे गए हैं. 1200 पहले से ही तैनात हैं. हमने पुलिस अधिकारियों को स्थिति का विश्लेषण करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मेरी जानकारी के अनुसार इस हत्या में 5 लोग शामिल हैं.बता दें, कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात को बजरंग दल के 23 वर्षीय एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद सोमवार को अंतिम संस्कार के दौरान इलाके में हिंसा भड़की उठी. जबकि पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
कुछ उपद्रवियों ने मौके पर पथराव कर दिया. कुछ वाहनों को जलाने और क्षतिग्रस्त किए जाने के अलावा कुछ दुकानों में तोड़फोड़ होने की जानकारी भी सामने आयी है. फिलहाल पुलिस ने धारा 144 लगाई दी है. सभी स्कूल-कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.