Balasore : ओडिशा के बालासोर (Balasore, Odisha) में हुये रेल हादसे (train accident) के बाद हादसे की जांच सीबीआई (CBI) ने 6 जून को अपने हाथ में ले ली थी. ऐसी खबरें आ रही कि सीबीआई जांच के आदेश के बाद से जेई आमिर खान (JE Aamir Khan) फरार है, साथ ही उसका परिवार भी लापता है. लेकिन अब रेलवे ने इन खबरों को गलत बताया है और इसका खंडन किया है.
ये भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हादसा,बालकनी टूटने से नीचे गिरे लोग
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी (CPRO Aditya Kumar Chowdhary) कहते हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनागा का एक कर्मचारी फरार और लापता है. यह तथ्यात्मक रूप से गलत है. पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ का हिस्सा है. वे जांच एजेंसी के सामने पेश हो रहे हैं.
सीपीआरओ आदित्य ने बताया कि रेलवे के सभी कर्मचारी सीबीआई जांच में सहयोग कर रहे हैं. कोई भी कर्मचारी फरार और लापता नहीं है. जूनियर इंजीनियर के फरार होने की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में थीं, जो कि पूरी तरह झूठ है. पूरा स्टाफ पूछताछ में सहयोग कर रहा है.
आपको बता दें ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 292 यात्रियों की मौत हो चुकी है.