Balasore Train Accident: रविवार को हुए बालासोर में ट्रिपल ट्रेन त्रासदी (Balasore Train Accident) के मद्देनजर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने कोलकाता के लिए फ्री बस सेवा (free bus service) शुरू करने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि रेल हादसे के बाद से लोगों को कोलकाता पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: क्या हादसे को रोक सकता था सुरक्षा 'कवच'? जानिए ये कैसे करता है काम
आगे उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रविवार से फ्री बस सेवा कोलकाता के लिए पुरी, भुवनेश्वर और कटक से उपलब्ध होगी. जिसका पूरा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष वहन करेगा. यह सुविधा सामान्य रेल सेवा बहाल होने तक जारी रहेगा.
बता दें कि रोज करीब 50 बसें पुरी , भुवनेश्वर और कटक शहरों से कोलकाता के लिए जायेंगी. फ्री बस सेवा की घोषणा के पहले सीएम पटनायक ने राज्य के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.