Balasore Train Accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर में रेल हादसे (train accident) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में पता नहीं कितने घरों के चिराग बुझ गये. कमाने निकला घर का बच्चा अब कभी लौटकर नहीं आयेगा. घर पर पिता का इन्तजार उस बच्चे की आंखों में हमेशा रह जायेगा. न जानें कितनी परिवारों पर यह हादसा दुखों का पहाड़ लेकर आया है ?
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: रेलवे बोर्ड ने समझाई बालासोर रेल हादसे की पूरी कहानी, दोषियों की हुई पहचान !
यह हादसा लोगों की जिंदगी में ऐसा जख्म दे गया कि शायद ही कभी कोई भूल सकें. लेकिन इन जख्मों के बीच देश से बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
इस रेल हादसे पर गौतम अडानी ने मदद करने का फैसला किया है. इसपर उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि, 'उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं. हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा. पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है.'