UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (ballia) से एक बेहद अजीब खबर सामने आई है. बलिया के गंगौली गांव में कुत्ते के भौंकने को (fight over barking dog) लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में 50 साल की एक महिला की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज (FIR) कर लिया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में मंगलवार की रात कुत्ते के भौंकने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प (violent clash) हो गई थी. झड़प के दौरान ईट-पत्थर, लाठी-डंडे से हमले हुए, जिसमें लाल मुनि नाम की एक महीला की मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपी शिवसागर बिंद और उसके बेटे अजित को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: गुजरात के सूरत में कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, बचाने गई मां को भी किया जख्मी