दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज (Hansraj College) की कैंटीन और हॉस्टल में केवल शाकाहारी खाना मिल रहा है. कोविड (covid-19)महामारी के बाद ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू होने के बाद कैंटीन या हॉस्टल में छात्रों को मांसाहारी (non-veg)खाना परोसना बंद कर दिया है.
ये भी देखे:तमिलनाडु के मदुरै में शुरू हुआ जल्लीकट्टू खेल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कालेज की कैंटीन में नॉनवेज खाना बंद
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते कॉलेज (college) को बंद कर दिया गया था. मार्च 2020 से ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई थीं. जिसके बाद अब फिर से कॉलेज खुला है. कहा जा रहा है कि कुछ छात्रों ने शिकायत की है कि कॉलेज कैंटीन में उन्हें मांसाहारी खाना नहीं मिल रहा, कुछ दक्षिण भारतीय छात्रों (south indian students)को इससे परेशानी हो रही है.
ये भी पढे: थल सेना दिवस पर दिखा जांबाजों में जोश,पहली बार बेंगलुरु में परेड कार्यक्रम आयोजित