Bangalore Airport Security Checking : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के नाम पर महिला संगीतकार के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इसे अपमानजनक घटना बताया है. उसने सवाल किया कि सुरक्षा के नाम पर कपड़े उतरवाने की क्या जरूरत थी? एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF के पास है. एयरपोर्ट अथॉरिटर ने इस मामले पर दुख जाहिर किया है और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
पीड़ित महिला के ट्विटर हैंडल से मालूम चलता है कि वह म्यूजिक प्रोग्राम करती है. महिला ने ट्वीट किया, 'बेंगलुरु एयपोर्ट पर सुरक्षा चैकिंग के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया. सिर्फ शमीज पहनकर मैं वहां खड़ी रही, जो बेहद अपमानजनक था... इस दौरान लोगों का आपको अजीब तरीके से देखना मुश्किल वक्त था.'
बेंगलुरु एयरपोर्ट अधिकारियों ने पीड़ित महिला के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए उससे फोन नंबर और अड्रेस शेयर करने को कहा है. साथ ही, कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए था.
ये भी देखें- Thiruvananthapuram airport: मंगलवार को 5 घंटे के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट, ये है वजह...