ये तस्वीरें कर्नाटक के बेंगलुरु से हैं, सोमवार को बेंगलुरु के वीरभद्र नगर में भयंकर आग लग गई जिसमें एक दर्जन से ज्यादा बसें आग में जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि जहां आग लगी उसके पास एक कूड़ा फेंका जाता था. पहले कूड़े में आग लगी उसके बाद आग की लपटों ने बसों को पकड़ लिया.अभी भी कई बसें आग की चपेट में है.फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई है.फिलहाल किसी भी जान माल का नुकसान की कोई ख़बर नहीं है.
मौके पर अग्निशमन दल (फायर ब्रिगेड) पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. यह फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें: Kerala Blast के आरोपी डोमिनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज