Bank Holiday List September: आप अगर बैंक से जुड़ा कोई काम (Bank Work) करने की सोच रहे हैं, या फिर बैंक का कोई काम पेंडिंग है. तो फिर उसे जल्दी निपटा लें, क्योंकि अगले महीने यानी सितंबर में Bank Holiday की लंबी लिस्ट है. इसलिए बैंक से जुड़े काम के लिए घर से बाहर निकलने से पहले हमारी ये खबर जरूर देख लें.
UP में 31 अगस्त तक आधार से लिंक होगा हर पेंशन लाभार्थी का डाटा, डुप्लीकेसी होगी खत्म
सितंबर की शुरुआत गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दूसरे दिन यानी अवकाश के साथ हो रही है. इस पूरे महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 13 दिन बैंक (13 Bank Holiday In September) बंद रहेंगे. जिसमें 2 शनिवार और 4 रविवार शामिल हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 सितंबर- गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन), पणजी
4 सितंबर- रविवार, सभी जगह
6 सितंबर- कर्मा पूजा, रांची
7 सितंबर- पहला ओणम, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
8 सितंबर- थिरूओणम, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
9 सितंबर- इंद्रजात्रा, गंगटोक (सिक्किम)
10 सितंबर- दूसरा शनिवार, सभी जगह
11 सितंबर- रविवार, सभी जगह
18 सितंबर- रविवार, सभी जगह
21 सितंबर- श्री नरवण गुरु समाधि दिवस, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
24 सितंबर- चौथा शनिवार, सभी जगह
25 सितंबर- रविवार, सभी जगह
25 सितंबर- नवरात्रि स्थापना, जयपुर और इंफाल
नोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे. RBI की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
PF Interest: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! जल्द आनेवाला है PF का ब्याज...ऐसे चेक करें बैलेंस
चालू रहेंगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं
हालांकि इस त्योहारी महीने में भले ही बैंकों के ब्रांच बंद रहे, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड (Online Banking) में कर सकते हैं. इस छुटि्टयों में आप ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे.