पंजाब (Punjab) में अमृतसर (Amritsar) के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में 22 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. यहां के रानी बाद इलाके में स्थित पीएनबी बैंक में घुसकर नकाबपोश लुटेरे बंदूक की नोक पर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बैंक में कोई भी सुरक्षाकर्मी (Security) नहीं था, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस बीच पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: आग ने मचाई तबाही, 3 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
पुलिस के मुताबिक 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि दो में से एक बैंक में घुसा और बंदूक की नोक पर कैशियर से लिफाफे में सारे पैसे रखने को कहा.