उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में चोरों ने एक बैंक (Bank) में 8 फीट की सुरंग बनाकर करीब 1 करोड़ के सोने की चोरी (gold stolen) की. जानकारी के मुताबिक बैंक के पिछले हिस्से से चोरों ने सुरंग बनाई, जो सीधे जाकर स्ट्रांग रूम पर खुली. इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे. बैंक लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा ले गए. चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा. गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला.
ये भी पढ़ें : Videocon loan case: CBI ने ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर को पति दीपक कोचर समेत किया गिरफ्तार
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की भानुति शाखा से चोरी हुए सोने का अनुमान बताने में बैंक अधिकारियों को घंटों लग गए और उनका दावा है कि चोरी किये गए 1.8 किलोग्राम से अधिक सोने का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है. बैंक लूट की जांच कर रहे पुलिस और फारेंसिक अधिकारियों ने पाया कि चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े एक भूखंड से करीब 4 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी एक सुरंग खोदी और बैंक में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया.