उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के खिलाफ विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party MLA) के विधायक शहजिल इस्लाम (shahjil islam) के खिलाफ योगी सरकार के बड़ी कार्रवाई की है. गुरूवार को बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने सपा विधायक के पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर बुलडोजर (bulldozer) चला दिया. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप का निर्माण बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था. इस कार्रवाई में पेट्रोल पंप की मशीने ही बची रह गईं बाकी सब बुलडोजर की जद में आ गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही.
ये भी पढ़ें: बूचा नरसंहार के आरोपी की हुई पहचान...जानें कौन है ‘बूचा का बूचर'?
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने दो अप्रैल को सीएम योगी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. इस मामले में विधायक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पीलीभीत में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपशब्द कहेंगे तो उनकी गोली चलेगी, हमारी बंदूकों से केवल धुंआ नहीं निकलेगा गोली भी निकलेगी.