UP News: कानपुर (Kanpur violence) में हुई हिंसा का असर अब बरेली (Bareilly) में दिख रहा है. यहां कर्फ्यू (curfew) लागू कर दिया गया है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने 10 जून को शहर के इस्लामियां कॉलेज मैदान में धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर रखा है. इस प्रदर्शन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए, इस आशंका के चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
प्रशासन के अनुसार, सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान धरना प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी. कानपुर हिंसा जैसी किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए 3 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया गया है. मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाली BJPकी प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तार हो जाती है तो वह धरना-प्रदर्शन का ऐेलान वापस ले लेंगे.
पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में कानपुर में बाजार बंद के दौरान हुए बवाल को देखते हुए बरेली में खासतौर पर अलर्ट है.