बरेली (Bareilly) में पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से एक किलोग्राम अफीम (opium)बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 95 लाख रुपये बताई गई है. इन दोनों तस्कर उमेश और धर्मवीर को नगर चौराहे के पास से अरेस्ट (Arrest) किया गया और दोनों ने अपने कबूलनामें में बताया कि वो पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी करते रहे हैं.
Viral: अस्पताल में नर्सों ने डंडों से पीटा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग...
दोनों का तस्करी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों उत्तराखंड जाकर अफीम को बेचा करते थे. पुलिस को मुखबिर की मदद से ही दोनों की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बकौल, पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स पहले भी जेल जा चुके हैं. बताया गया कि ये दोनों बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे के आसपास से ही बस पकड़ा करते थे.