Rajasthan Rape Case: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में एक दलित महिला (Dalit Women) से रेप (Rape) के बाद जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं आक्रोशित परिजनों ने पोस्टामॉर्टम कराने से भी इनकार कर दिया. हालांकि प्रशासन की ओर से लाख मान-मनवल के बाद पीड़ित परिवार कुछ शर्तो के साथ पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुआ. बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
बता दें कि बाड़मेर जिले के पचपदरा इलाके में गुरुवार रात आरोपी ने घर में अकेली महिला का रेप करने के बाद उसके मुंह में कैमिकल भरकर आग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है.