उत्तर प्रदेश(Uttar Prdesh) के नोएडा(Noida) की आईटी (IT) और आईटीईएस(ITIS) कंपनियों के ऑफिस में अब कर्मचारी जाम छलकाते हुए काम कर सकेंगे. नोएडा अथॉरिटी(Noida Authority )ने पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को दे दी हरी झंडी दे दी. दरअसल पांच एकड़ से बड़े प्लाट पर बने कार्यालयों में बार(Bar) खोलने के प्रस्ताव पर एनओसी(Noc) दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर यूपी में घुसे राहुल गांधी, अयोध्या से संत ने दीं शुभकामनाएं
बता दें कि विदेशों में स्थित दफ्तरों में बार खोलने का प्रावधान होने के चलते यहां भी कपनियां ऐसी मांग कर रही थीं, लेकिन बात नहीं बन पा रही थी. अब इनकी मांग के आधार पर इस प्रावधान का रास्ता निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में एक और खुलासा, होटल मैनेजर ने बताई उस रात की कहानी