पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) पर फायरिंग मामले में सोमवार यानी 17 अप्रैल को पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार (Arrested) किया है. इस फायरिंग में 4 जवानों की मौत (Death) हो गई थी. हमले के बाद से पुलिस जांच में जुटी थी. पुलिस ने अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, बठिंडा पुलिस दोपहर में कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
ये भी पढ़ें : Bihar: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से अब तक 22 लोगों की मौत, विपक्ष के निशाने पर CM नीतीश
गौरतलब है कि 12 अप्रैल सुबह सुबह बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दो नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ एफआईआर लिखी थी.