बठिंडा पुलिस ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) में हुये पिछले बुधवार को चार जवानों की हत्या (murder) के मामले को सुलझा लिया है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने घटना के चश्मदीद गनर दिसाई मोहन को गिरफ्तार (Eyewitness Gunner Disai Mohan arrested) किया है. सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने आपसी रंजिश के चलते जवानों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: MCD मेयर चुनाव में शैली ओबेरॉय फिर AAP उम्मीदवार, पार्टी बोली- फिर होगी जीत
जानकारी के मुताबिक, गनर ने निजी कारण से जवानों की हत्या के लिए पहले राइफल चोरी की, फिर उसी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी.