पीएम मोदी (PM Modi) पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री 'India: The Modi Question' को हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University) में छात्रों को दिखाई गई. छात्रों के एक समूह ने सोमवार को कैंपस के अंदर स्क्रीनिंग (Screening) का आयोजन किया. यूनिवर्सिटी अधिकारियों का कहना है कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले इजाजत नहीं ली गई थी.
ये भी पढ़ें: BBC Documentary: 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर जेएनयू में बैन
RSS की छात्र शाखा ABVP की शिकायत के बाद ये मामला सामने आया है. हालांकि हैदराबाद पुलिस का कहना है कि हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, अगर मिलती है तो जांच की जाएगी.उधर, JNU में भी इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने की योजना थी, जिसका पता लगते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रद्द कर दिया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी.