Controversy BBC Documentary: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर विवाद जारी है. भारत सरकार पहले ही इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगंडा बताते हुए बैन का ऐलान कर चुकी है. इस बीच अब दिल्ली स्थिति जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) ने कैंपस में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रद्द करने को कहा है. यूनिवर्सिटी प्रशाशन ने इसके लिए कैंपस में माहौल बिगड़ने की आशंका और शांति का हवाला दिया है. इसके साथ ही जेएनयू प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कार्यक्रम के लिए JNU प्रशासन की अनुमति नहीं
यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एक बयान में कहा गया है किये छात्र कथित तौर पर 24 जनवरी को 9 बजे डॉक्यूमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" की स्क्रीनिंग की योजना बना रहे थे. बयान में कहा गया है, "इस कार्यक्रम के लिए JNU प्रशासन से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई है." बता दें कि बीती रात जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने विवादित डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर शेयर कर यूनिवर्सिटी कैंपस में स्क्रीनिंग की बात कही थी.