Bihar: कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab controversy) अब बिहार पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बुर्का पहनी एक लड़की बैंक ('Take Off Your Hijab') में पहुंची तो उसे रोक दिया गया. आरोप है कि बैंक (UCO Bank) वालों ने हिजाब नहीं उतारने पर पैसे देने से मना कर दिया है. घटना शनिवार की है जब युवती बेगूसराय (Begusarai) के मंसूर चौक शाखा के यूको बैंक में पैसे निकालने गई थी.
वीडियो के अनुसार, तीन से चार बैंक कर्मचारियों ने उसे हिजाब हटाने के लिए कहा और उसके बाद ही पैसे निकालने की इजाजत देने के लिए कहा. लड़की ने इसका कड़ा विरोध किया और अपने माता-पिता को फोन किया. उन्होंने कर्मचारियों को लिखित सूचना दिखाने के लिए कहा कि बैंक के अंदर हिजाब की अनुमति नहीं है.
वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार जी कुर्सी की खातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे है? माना आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब भाजपा के पास गिरवी रख दिया है. लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख्याल रखिए. इस कुकृत्य के दोषी लोगों को गिरफ्तार कीजिए.
ये भी पढ़ें: UP Election: CM योगी के '80 बनाम 20' के उलट शाह बोले- यह चुनाव हिंदू, मुस्लिम या यादव का नहीं