मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में बावड़ी की छत धंसने(Roof Collapse) से हुए हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है. कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है. अब भी एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक, 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 2 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. गौरतलब है कि हवन के बाद कन्या पूजन के दौरान बावड़ी की छत धंस गई और वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.
ये भी पढ़ें : Viral video: क्या हुआ जब बीच सड़क में आ गया सांप! देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो