Sukanta Majumdar: पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. हादसे के वक्त वो धुबुलिया से कोलकाता लौट रहे थे इसी दौरान नदिया में उनके काफिले ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की इस वजह से एक कार पुलिस बैरिकेड से टकरा गई.
इसका असर काफिले की दूसरी गाड़ियों पर पड़ा और सुकांता मजूमदार घायल हो गये.आपको बता दें कि सुकांता मजूमदार को बीजेपी ने बंगाल के बलूरघाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
2019 में उन्होने इस सीट से जीत हासिल की थी. बीजेपी ने अभी तक पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 20 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है इसमें मौजूदा सांसदों को रिपीट किया गया है.