Bengal: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र और बीजेपी पर निशाना साधा है. राज्य के वर्तमान राज्यपाल सीवी आनंद के साथ तनातनी के बीच उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल सरकार का लगातार विरोध करने का बड़ा इनाम मिला है,
इनाम के तौर पर उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति बनाया गया. आपको बता दें कि लगातार चौथे दिन भी टीएमसी का राजभवन के सामने प्रदर्शन जारी रहा. टीएमसी नेताओं का कहना है कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्यपाल सीवी आनंद प्रदर्शनस्थल पर आकर उनसे मुलाकात नहीं करते हैं.
इससे पहले टीएमसी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दार्जिलिंग में राज्यपाल से मुलाकात की थी और मनरेगा समेत दूसरी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए लंबित राशि की मांग केन्द्र से करने का आग्रह किया
CBI Raid Bengal : पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम के घर पर सीबीआई की छापेमारी, 10 घंटे चली तलाशी