पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्धमान (Bardhaman) के कटवा में तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने मिला जब सड़क पर भाग रही यात्रियों से खचाखच भरी हुई बस (Bus accident) अचानक पलट गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि करीब 45 यात्री घायल हो गए.
Bihar-Jharkhand news: बिहार-झारखंड में 1.5 लाख मोबाइल बंद, अवैध कनेक्शन पर हुआ एक्शन
रविवार शाम को हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि बस अचानक सड़क किनारे पहुंचकर पलट जाती है. हादसे के समय कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे थे. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये पूरा मामला सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.