Bengal Safari: वीएचपी ने सिलीगुड़ी के सफारी पार्क में एक ही बाड़े में सीता नाम की शेरनी के साथ अकबर' नाम के शेर को रखने के पश्चिम बंगाल वन विभाग के कदम को चुनौती दी है. त्रिपुरा से राज्य में लाए गए दो शेरों में से एक के नाम को लेकर बंगाल विश्व हिन्दू परिषद ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की सर्किट बेंच का रुख किया है. इस मामले की सुनवाई 20 फरवरी को होगी.
12 फरवरी को त्रिपुरा के सिपाहीजला जूलॉजिकल पार्क से दो शेरों को सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में लाया गया था. इनमें से एक शेर, जो सात साल का है, उसका नाम अकबर रखा गया जबकि 6 साल की शेरनी का नाम सीता रखा गया. इस पर विरोध जताते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि अकबर की संगिनी सीता नहीं हो सकतीं. अकबर एक मुगल सम्राट का नाम है और सीता भगवान राम की पत्नी हैं.
वीएचपी के जिला प्रमुख दुलाल चंद्र रे ने द वायर से कहा कि शेरों का ऐसा नामकरण हिंदू धर्म पर हमला है. रे ने यह भी कहा, "बंगाल सफारी पार्क में लाई गई शेरनी का नाम सीता रखा गया है। इससे हिंदू धर्म को ठेस पहुंची है। हम इस तरह के नाम का कड़ा विरोध करते हैं और इसलिए सहारा लेने के लिए अदालत में आए हैं
Pushpa 3: एक्टर Allu Arjun ने 'पुष्पा 2' के रिलीज से पहले किया तीसरे पार्ट का ऐलान, जानें पूरी खबर