Bengal: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने रिवर ब्रिज के नीचे से तीन संदिग्ध देशी बम बरामद किए। पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को निष्क्रिय किया.
ये घटना भक्ति नगर थाना क्षेत्र के खोलाचंद फाफरी इलाके की है. यहां एक साथ तीन देशी जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और सीआईडी बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
बम निरोधक टीम ने बमों को अपने कब्जे में ले लिया और तोड़ीबाड़ी नदी के किनारे ले जाकर निष्क्रिय कर दिया. घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है
डाबग्राम फायर स्टेशन के उप पदाधिकारी राहुल मंडल ने बताया, "डाबग्राम फायर स्टेशन में हमें 2:30 बजे के पास तीन जिंदा बम पाए जाने की सूचना मिली. बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है."
JDU Song: भोजपुरी संग हिन्दी का तड़का ! Viral हो रहा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कैंपेन सॉन्ग