पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर एकबार फिर पत्थर फेंके (Stone pelted) जाने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के C14 कम्पार्टमेंट पर पत्थर फेंके गए जिसके बाद ट्रेन को बोलपुर स्टेशन (Bolpur Shantiniketan Station) पर काफी देर तक रोका गया जबकि यहां सिर्फ दो मिनट का ही स्टॉपेज है.
हालांकि, इस घटना में किसी यात्री के घायल होने का समाचार नहीं है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. वहीं ट्रेन पर पथराव मामले में बीजेपी और TMC आमने-सामने हैं.