बेंगलुरु (Bangalore) में गुरुवार रात को 11 बजे के बाद अपने घर के पास सड़क पर होने की वजह से एक कपल को कथित तौर पर पुलिसकर्मियों (policemen) ने एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इस जुर्माना का भुगतान PayTm ऐप के माध्यम से लिया गया. यह घटना तब हुई जब कपल एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर घर जा रहा था.
ये भी पढ़ें : UP Crime News: दो नाबालिग बहनों से रेप के आरोपी 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, लेकिन कब पकड़ा जाएगा सब इंस्पेक्ट?
कार्तिक पत्री (karthik patri) नाम के एक व्यक्ति ने ट्विट कर अपनी आपबीती सुनाई. इस दौरान उसने बताया कि मैं और मेरी पत्नी लगभग 12:30 एक दोस्त के केक काटने की रस्म में भाग लेने के बाद घर वापस आ रहे थे. पुलिसकर्मी एक पिंक वैन में थे.
ये भी पढ़ें : Viral Video: रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए तड़प उठे पोप फ्रांसिस, निकले आंसू- देखिए Video
युवक ने बताया कि पुलिस वालों ने हमारे फोन जब्त कर लिए और हमसे व्यक्तिगत विवरण के बारे में पूछताछ की. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने चालान काटते हुए बताया कि रात 11 बजे के बाद "सड़क पर घूमने" की अनुमति नहीं है. साथ ही पुलिसकर्मियों ने भुगतान न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.