Bengaluru: सोशल मीडिया पर सड़क पर भागते हुए एक डॉक्टर (doctor running in traffic) का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. क्या आपको पता है ऐसा क्यों? डॉक्टर साहब सड़क पर क्यों दौड़ लगा रहे हैं? दरअसल डॉक्टर इसलिए दौड़ रहे है क्योंकि वह जिस कार (car) से अस्पताल (hospital) जा रहे थे वह ट्रैफिक जाम में फंस गए और उन्हें सर्जरी (sugery) के लिए जल्दी पहुंचना था. यह तस्वीर बेंगलुरु की है. अच्छी बात यह रही की डॉक्टर साहब समय से अस्पताल पहुंच गए और मरीज की सफल सर्जरी की.
डॉ. गोविंद नंदकुमार (Dr. Govind Nandkumar), गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन हैं. वह एक आपातकालीन लेप्रोस्कोपिक पित्ताशय की थैली की सर्जरी करने के लिए मणिपाल अस्पताल के लिए सरजापुर जा रहे थे. डॉ. गोविंद जब घर से तो सही समय पर निकले थे, मगर शहर की सड़कों पर उनका सामना भयंकर जाम से हो गया.
यह भी पढ़ें: Laxmikant Bajpai: स्कूटर रोकने पर आगबबूला हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कहा- मैंने बड़े-बड़े तीस मार खां...
डॉ. गोविंद नंदकुमार ने खुद twitter पर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कहा कि दौड़ना मेरे लिए आसान था क्योंकि मैं नियमित रूप से जिम करता हूं. मैं अस्पताल के लिए 3 किमी दौड़ा और समय पर पहुंच सर्जरी किया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चे ने मंदिर की थाली से ले लिए चार बादाम, पुजारी ने दी तालिबानी सजा