Bengaluru Heavy Rain: देश भर के अधिकतर शहरों में गर्मी कहर (Heatwave) बरपा रही है, वहीं, बेंगलुरु का मौसम रविवार के दिन सुहाना हो गया है. लेकिन मौसम का सुहानापन कुछ लोगों की जिंदगी में मुसीबत बनकर आई. दरअसल, भारी बारिश (Heavy rain) होने से शहर के कई पेड़ उखड़ गए हैं. जिसके बाद काफी नुकसान होने की अशांका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने के छूकर किया वेलकम
इसके अलावा बेंगलुरु के केआर सर्कल क्षेत्र में एक अंडरपास में गंभीर जल-जमाव (Water logging) हो गया. जिसके बाद फंसे कई लोगों को रेस्क्यू किया गया. जल भराव की वजह से एक कार डूब गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि एक बच्चा लापता हो गया. इसे लेकर सीएम सिद्धारमैया ने संवेदना व्यक्त की और मुआवजे का एलान भी किया है.
भारी बारिश के साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. जिसके कुछ वीडियो सामने आये है. शहर में भारी बारिश के कारण कई जगह जल भराव नजर आया. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 21 मई को बेंगलुरु में बारेश को लेकर अलर्ट जारी किया था.