Bnegaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी से मना करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को खुलेआम 15 से ज्यादा बार चाकू (Lover kills girlfriend ) से गोद दिया, जिससे लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक पिछले पांच साल से लड़की से संबंध बना रहा था. हाल ही में दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हो रहा था.
यह भी पढ़ें: Bihar BJP: आपस में ही उलझ गए BJP के दो विधायक, ताकि...मीडिया के कैमरे में चमकता रहे चेहरा!
खबर है कि लड़की और उसके प्रेमी की जाति अलग-अलग थी. अलग जाति के होने के कारण लड़की के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे.
लड़की ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में काम करती थी. वहीं, आरोपी दिनकर बनाला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित स्वास्थ्य सेवा कंपनी का कर्मचारी है.