Father Sets Son on Fire: बेंगलुरु में एक व्यापारी ने अकाउंट की सही डिटेल नहीं देने पर गुस्से में अपने बेटे को जिंदा जला दिया. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, 1.5 करोड़ रुपए के अकाउंट निपटारे को लेकर व्यापारी पिता और उसके 25 साल के बेटे में बहस हो गई थी. इसके बाद का सच CCTV के जरिए आपके सामने आया है. आप देख सकते हैं घबराया हुआ बेटा जिसका नाम अर्पित है...खुद को बचाने के लिए घर से बाहर निकला. उसके शरीर पर पेंट थिनर था. वो अपने पिता सुरेंद्र से माफ करने की लगातार गुहार लगा रहा था लेकिन सुरेंद्र सुनने को तैयार नहीं था.
ये भी पढ़ें| Madhya Pradesh News: एमपी में थाने के अंदर उतरवाए गए पत्रकारों के कपड़े, BJP MLA के खिलाफ लिखने की सजा
इसके बाद पिता ने माचिस की तिल्ली जलाकर फेंक दी. देखते ही देखते अर्पित के शरीर पर आग पकड़ गई. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल भर्ती किया गया. जहां दो दिन बाद गुरुवार को अर्पित ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.