Bengaluru News: 'अज़ान' के वक्त गाना बजाना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया और कुछ मुस्लिम युवकों ने उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी...न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, ये पूरा मामला है बेंगलुरु के सिद्दन्ना लेआउट के पास का.
जहां, रविवार शाम को एक दुकानदार और कुछ लड़कों के बीच उस समय बहस हो गई जब दुकान वाले ने अजान के बीच ज़ोर से गाना बजा रखा था. कुछ मुस्लिम युवकों ने उससे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया. ANI ने इसका पूरा वीडियो भी जारी किया है. ख़बर कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Karnataka: चोरी के शक में टीचर ने कपड़े उतरवाए, मंदिर में कसम दिलाई; आहत छात्रा ने फांसी लगाई