Honey Trap Scam: बेंगलुरु पुलिस ने लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर धर्मांतरण (conversion) का दबाव बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार इस गैंग में एक महिला समेत चार लोग शामिल हैं. पुलिस ने गैंग में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन महिला फिलहाल फरार बताई जा रही है.
अभियुक्त महिला का नाम नेहा उर्फ मेहर बताया जा रहा है. पुलिस ने गैंग के मॉडस ऑपरेंडी का पता भी लगाया है. पुलिस के मुताबिक़, गैंग नेहा के जरिए युवकों को दोस्ती और फिर शारीरिक सम्बन्ध के जाल में फंसाता था. इस दौरान पीड़ितों की वीडियो बना ली जाती थी जिसे दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल (blackmail) किया जाता था.
यह भी देखें: Magic Mirror Scam: लोगों को निर्वस्त्र देखने की चाह में बुजुर्ग ने खरीदा “जादुई आईना”, गंवाए 9 लाख रुपये
पीड़ितों को उनकी वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट करने का डर दिखाकर पैसों की वसूली की जाती थी. पीड़ित जब पैसे देने से भी इनकार करे तब उस पर इस्लाम कबूल करने और नेहा से शादी का दबाव बनाया जाता था.
एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि नेहा से उसकी मुलाकात टेलीग्राम (telegram) ऐप पर हुई जहां दोस्ती और फिर फिजिकल रिलेशन के बहाने उसे एक कमरे पर बुलाया गया. कमरे पर नेहा के पुरुष साथी पहले से मौजूद थे और उन्होंने अंतरंग पलों की वीडियो रिकॉर्ड कर ली.
पुलिस के अनुसार गैंग में शामिल युवती महाराष्ट्र की है और तीनों युवक कर्नाटक के. गैंग पिछले डेढ़ साल से इस काम को अंजाम कर रहा है और अब तक 50 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाकर करीब 35 लाख रुपये ऐंठ चुका है.
इस मामले में आईपीसी की धारा 420 और 348 के तहत केस दर्ज कर लिया गया.