देश के हाईटेक शहर बेंगलुरु (Bengaluru) में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद सड़कों पर लगे लंबे जाम तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां गाड़ियों के लंबी कतारें और सड़कों पर जमा पानी शहर के ड्रेनेज सिस्टम की तस्वीर देश के सामने पेश कर रहे हैं. शहर में एक बार फिर भारी बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गईं हैं. लोगों को आवाजाही में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. नाराज लोगों कहना है कि शहर के घटिया ड्रेनेज सिस्टम की वजह से हर साल यह मुसीबत आती है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Meets Rahul Gandhi: राहुल गांधी से मिले CM नीतीश, कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री?
जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम
बता दें कि कोरमंगला सहित बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लोगों का घर सेबाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा बिजली और पानी का संकट भी खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Sting Operation : मनीष सिसोदिया का दावा- दबाव की वजह से CBI अफसर ने की आत्महत्या
रिहाइशी इलाकों में भी भरा पानी
रिहाइशी इलाकों से लेकर सड़कों तक पानी- ही पानी नजर आ रहे है. बेंगलुरु में बीती रात भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कर्नाटक के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मंगलवार को भी बारिश जारी रहेगी.