Bengaluru Flood: बेंगलुरु में बारिश और बाढ़ (rain and flood) की आफत जारी है. इस बीच गुरुवार को एक दर्दनाक खबर आई है. जलभराव के चलते करंट लगने से (electrocution death) एक 23 साल की लड़की की मौत हो गई. मृतक का नाम अखिला (akhila) है. दरअसल पानी भरी सड़क पर स्कूटी स्लिप होने के बाद लड़की ने सपोर्ट के लिए पास लगे बिजली के खंभे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन खंभे से करंट लगने की वजह से उसकी जान चली गई. आसपास के लोग पीड़ित को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
अखिला के साथ हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी स्कूटी चलाकर ऑफिस (office) से घर लौट रही थी. यह घटना बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके की है.
यह भी पढ़ें: Bengaluru Rain: बेंगलुरु में CEO के परिवार को ट्रैक्टर से किया गया रेस्क्यू, वीडियो वायरल
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है. मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर के निचले इलाकों में लोगों की मदद के लिए बोट चलाई जा रही है. लोगों को दफ्तर जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है.