शनिवार यानी 11 फरवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार (Suspected terrorist arrested) किया है. NIA को शक है कि यह शख्स इंटरनेट के जरिए आतंकियों के संपर्क में था. NIA ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. संदिग्ध की पहचान आरिफ के रूप में हुई है और वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Arif, software engineer) है.
NIA ने बताया कि आरिफ कट्टरपंथी है, हालांकि अभी तक किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है. खबर है कि वह बीते करीब 2 साल से आतंकी संगठन अल-कायदा (terrorist organization al-Qaeda) के संपर्क में था और वह इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल होने के लिए ईरान और अफगानिस्तान जाना चाहता था.
यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge: खड़गे का मोदी सरकार पर हमला- संसद के अंदर या बाहर बोलने की आजादी नहीं